कोरबा।मामला कोरबा के पाली विकासखंड का है। यहां प्राथमिक शाला टेढ़ीकुंआ में शंकरदास मानिकपुरी पदस्थ हैं। उनके अलावा एक अन्य शिक्षक भी स्कूल में पदस्थ है। दोनों शिक्षक लगातार स्कूल से गायब रहते हैं।
ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया था। संज्ञान आने पर प्रधान पाठक शंकर दास मानिकपुरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। जांच में प्रधान पाठक के द्वारा विकास खंड स्तोत्र पाली में कार्य हेतु जाना, पाठकान पंजी में इसका उल्लेख कर बाद में हस्ताक्षर करना तथा उच्च अधिकारी के अनुमति के बिना किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्कूल में अध्यापन कार्य के लिए रखा जाना पाया गया।
नोटिस जारी कर जवाब मांगने पर प्रधान पाठक शंकर दास मानिकपुरी का जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं मिला। इसके बाद कलेक्टर ने प्रधान पाठक शंकर दास मानिकपुरी को निलंबित कर दिया।