रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा आज कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन,, अटल नगर में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो गई है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने के कयास लगाए जा रहे है। बैठक में महतारी वंदन योजना और किसानों को बोनस वितरण पर चर्चा होगी। बता दें कि महतारी वंदन योजना का शुभारंभ 7 मार्च को करने की तैयारी है। इसके लिए बालोद में कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं। अफसरों के अनुसार मोदी का दौरा कार्यक्रम नहीं बन पाया तो वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।