डोंगरगढ़l राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आने से जिले में चुनावी पारा लगातार बढ़ रहा है,रविवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने 11 लोकसभा सीट में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों में से राजनांदगांव के अलावा महासमुंद से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा से शिव कुमार डहरिया, दुर्ग से राजेंद्र साहू, कोरबा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत (रिपीट), रायपुर से विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज शाम चार बजे माता बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे…