रायपुर। पुलिस ने दो चंदन तस्करों को पकड़ा है और उनके कब्जे से 90 किलो चंदन लकड़ी जिसकी कीमत 7,20,000 रुपए और एक पिकअप समेत कुल 11,20,000 का सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि, ये तस्कर चंदन की लकड़ी को मध्यप्रदेश से काटकर छत्तीसगढ़ में ऊंचे दाम में बेचने के फिराक में थे।
मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। साइबर सेल प्रभारी सुरेश कुमार ध्रुव को सूचना मिली थी कि गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोह, दर्री के दो लोग चंदन लकड़ी अपने पास रखें हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। साइबर सेल प्रभारी ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सायबर सेल और थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल कार्रवाई करने कहा।
गिरफ्तार आरोपी…..
- जितेंद्र सिंह सराठी पिता भानु सिंह सराठी उम्र 29 साल निवासी पोंडी सेमरहा टोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर हाल मुकाम मुड़ाटोला अंधियार खोह।
- मोतीलाल यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी दर्री थाना गौरेला।