दुर्ग। पावर हाउस भिलाई में तीन दर्शन मन्दिर के पास BMW कार में मिली लाश की शिनाख्त टाटा लाइन कैंप 1 के रहने वाले 45 वर्षीय नसीम बेग के रूप में हुई है. यह बीएमडब्ल्यू कार बिकने के लिए करीब 3 महीने से नेशनल हाइवे 53 के किनारे सर्विस रोड पर खड़ी हुई थी. इस कार के पास से लगातार बदबू उठने से कुछ लोगों ने कार विक्रेता को सूचना दी और उसने जब कार के दरवाजे खोले तो अंदर से एक युवक की सड़ी हुई लाश देख पुलिस को खबर की. जिसके बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंंची औऱ गाड़ी से शव बाहर निकाला.
कुछ आटो डीलर यहां सेकंड हैंड कार खरीदने बेचने का काम करते हैं. जिसके चलते कई कारे यहां कई महीनों तक खड़ी होती है. वहीं इस कार में यह लाश कैसे पहुंची. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से इसकी जांच कर रही है. मृतक के बड़े भाई अब्दुल बेग ने पुलिस को बताया कि नसीम शराब का आदि था कुछ काम नहीं करता था और हमेशा बसंत टॉकीज और गैरेज रोड के आसपास घूमता रहता था और घर नहीं जाता था. उसके माता पिता गांव में रहते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं.