रायपुर lछत्तीसगढ़ के दुर्ग से कल देर रात एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई थी। कुमारी के पास खदान में 40 लोगों से सवार बस खाई में जा गिरी थी। देर रात तक आधिकारिक पुष्टि के बाद इस बात की जानकारी लगी है कैसे हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है। बस में 40 लोग सवार थे। सभी घायलों को रायपुर और दुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही कुछ लोगों को उपचार के लिए aiims भी लlया गया है।
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा उचित मुआवजा
बता दें कि सांसद विजय बघेल ने कहा, सीएम विंष्णुदेव साय से चर्चा हुई है. घायलों और मृतकों के परिजनो को उचित मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल घायलों को राहत मिले, इसका इंतजाम किया जा रहा है. मैं भी इस रास्ते से आता जाता हूं, बहुत पुराना खदान है, लेकिन पहली बार यह भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे की जांच की जाएगी.