रायपुरl97 करोड़ के सुपेला चन्द्रा-मौर्या ओवरब्रिज में खामी आने की वजह से गर्डर की बेयरिंग को बदला जाएगा। इसे बदलने के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएगा। इस ब्रिज में सोमवार से 8 दिनों तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।रोजाना रायपुर से दुर्गा और दुर्ग से रायपुर सफर करने वाले कई हजार लोग बाइक और कर से काम के सिलसिले में अप डाउन करते हैं। ऐसे में अब फ्रिक्वेंट ट्रैवलर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है….
ट्रफिक पुलिस के मुताबिक कुम्हारी ओवर ब्रिज कार्य पूर्ण करने के पश्चात सुपेला चंद्रा मौर्या ओवर ब्रिज के रायपुर से दुर्ग मार्ग में आई तकनीकी खामी को दूर करने के लिये सोमवार से ब्रिज के ऊपर मरम्मत कार्य किया जाना है। इस वजह से ब्रिज के दोनों मार्ग से आवागमन पूर्ण से बंद रहेगा। इस दौरान सभी वाहन ब्रिज के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे।