रायपुर।
राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का पालन करने टायर फाड़ने वाला स्पीड ब्रेकर कुछ सड़कों पर लगाया गया है। इससे रांग साइड (विपरीत दिशा) में वाहन चलाने वाले दो और चार पहिया वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए थे। अब ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि यातायात नियमों में इस तरह के टायर फाडू ब्रेकर का कोई प्रावधान नहीं है।
आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने इस संबंध में रायपुर यातायात पुलिस के उप अधीक्षक कार्यालय से आरटीआई में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में बताया गया है कि टायर फाड़ने वाला स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के संबंध में मोटर व्हीकल एक्ट में कोई प्रावधान नहीं है।
बता दें कि रायपुर के एक्सप्रेस-वे समेत राजधानी के कई जगहों पर लगे टायर किलर की वजह से कई लोगों की गाड़ियों के टायर फटे। हालांकि अब ये टायर किलर कई जगहों से आधे गायब भी हो गए है और कई जगहों पर ब्रेकर में लगने वाली स्प्रिंग भी खराब हो गई है।