रायपुर। बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से घायल मजदूरों को उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. छह घायलों का उपचार जारी है.
ब्लास्ट से घायल हुए मजदूरों में रवि कुमार कुर्रे (26 वर्ष), नीरज यादव (25 वर्ष), चंदन कुमार (27 वर्ष), मनोहर यादव (26 वर्ष), इंद्रकुमार रघुवंशी (26 वर्ष), दिलीप ध्रुव (47 वर्ष) और सेवक राम साहू (50 वर्ष) को उपचार के लिए मेहाकारा में लाया गया था, जहां उपचार के दौरान सेवक राम साहू की मौत हो गई है.