रायपुर। प्रदेश में मालवाहकों पर सवारी ले जाने वाहनों पर आरटीओ की ओर से कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं आरटीओ आशीष देवांगन के मार्गदर्शन पर ज़िले भर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
मालवाहनों से यात्री परिवहन ग़ैरक़ानूनी है. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए यातायात विभाग को निर्देशित कर यातायात नियमों के पालन में मुस्तैदी लाने को कहा है. मालवाहकों को मालवाहन से यात्री परिवहन नहीं करने की समझाइश भी दी जा रही है.