कोंडागांवl कोंडागांव जिले में SP वाय अक्षय कुमार ने प्रार्थियों को 45 लाख के गुम मोबाइल वापिस लौटाए हैं. एसपी के निर्देश के बाद साइबर सेल ने अभियान चलाकर 20 दिन में 230 मोबाइल ढूंढे और SP कार्यालय में समारोह आयोजित कर प्रार्थियों को उनके मोबाइल लौटाए. वहीं गुमें हुए मोबाइल वापिस पाकर लोगों में काफी खुशी का महौल था.
कोण्डागांव एसपी के आदेश पर सायबर सेल की टीम ने पिछले 6 महीने में गुमे हुए वन प्लस, सैमसंग जैसी महंगी मोबाइल के साथ 230 मोबाइलों को ढूंढ निकाला. इसके लिए साइबर सेल की टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सायबर टीम ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा सीमावर्ती राज्यों से कीमती मोबाईल रिकवर किया.