‘स्त्री 2 फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा – ‘इस स्वतंत्रता दिवस, आ रही है #स्त्री फिर से! स्त्री 2 (Stree 2) की रिलीज डेट की घोषणा का वीडियो यहां देखें.’ इस फिल्म का पहला पार्ट ‘स्त्री’ (Stree) साल 2018 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
फिल्म निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का निर्देशन किया है और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने इसे बनाया है. यह उसी हॉरर-कॉमेडी सीरीज का एक हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में शामिल हैं
15 अगस्त को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ भी रिलीज होने वाली है. इसी के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कीफिल्म ‘खेल खेल’ में भी इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये तीनों फिल्में एक साथ 15 अगस्त को आने वाली है, जिससे ये सभी क्लैश हो जाएंगी.