धरसींवा। रायपुर के विधानसभा मंडल के मांढर शराब भट्टी के पास एक युवक की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.
रविवार की शाम मांढर शराब भट्टी के समीप खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई.
मृतक युवक की पहचान मांढर से लगे गिरौद गांव निवासी नितेश पटेल के रूप में हुई. मामले में पुलिस ने क्षेत्र में पूछताछ शुरू की. इस दौरान कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया. पूंछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं