रायपुरlराजधानी रायपुर के तहसील ऑफिस में हजारों जरूरी दस्तावेजों और फाइलों को कबाड़ में बांधकर फेंक दिया गया है. इसके साथ ही उसमें शराब की बोतलें भी मिली हैं. जब भी राजस्व अधिकारियों से बातचीत की जाती है, तो संबधित अधिकारी कहते हैं कि कोई भी काम रुका हुआ नहीं है. किसी प्रकार कि कोई अव्यवस्था नही फैली है. सभी कामों को तेजी से किया जा रहा है. लेकिन तहसील ऑफिस के कबाड़ में फैले लाल कपड़े में बंद फाइल और शराब की बोतलों को देखकर अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस मामले में एसडीएम नंदकुमार चौबे ने कहा कि फाइल वहां पड़ी हैं, तो उन फाइलों का कोई उपयोग नहीं होगा… तभी वे फाइलें वहां निकाली गई हैं. वहीं फाइलों के साथ शराब की बोतलें मिलने को लेकर एसडीएम चौबे ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी.