डोंगरगढ़. राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ से नशाबाजी और चाकूबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीती रात भी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाबालिग ने एक युवक पर धारदार हथियार व कैंची से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई.
राजनांदगांव के ग्राम मोहरा का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने डोंगरगढ़ आया था. दोनों को साथ देख प्रेमिका का नाबालिग भाई भड़क गया और उसने युवक पर धारदार हथियार और कैची से जानलेवा हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.नाबालिग आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.