बिलासपुर। मामल सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने गाय की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गाय गर्भवती थी. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फूटेज भी सामने आया है.
14 अगस्त की शाम को सिरगिट्टी क्षेत्र निवासी आरोपी युवक श्याम मानिकपुरी के बाड़ी में एक गर्भवती गाय घुस गई थी. जिससे नाराज युवक ने गौवंश को लाठी, डंडे और पत्थरों से मारा. घटना में घायल गाय की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.