बिलासपुर। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में कार सवार मां सहित दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार चालक युवक और एक अन्य घायल हैं.
बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा (48 साल), बहन श्रुति शर्मा (19 साल) पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर हुंडई i10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खा कर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे. शर्मा परिवार जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई हादसे में प्रीति शर्मा, उनकी बेटी श्रेया शर्मा और छोटी बेटी श्रुति शर्मा की मौत हो गई है. वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं. घयलों का अस्पताल में इलाज जारी है.