अभनपुर। गुरुवार-शुक्रवार की रात रेत ले जा रहे एक हाइवा के चालक ने रोकने का प्रयास कर रहे ग्रामवासियों को कुचलने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया.मामला ग्राम कोलियारी का हैl एसडीएम अभनपुर आज पुलिस और खनिज विभाग की टीम को लेकर ग्राम लखना पहुंचेl
ग्रामवासियों और ग्राम के प्रमुख लोगों ने साथ बैठक कर उन्हें उनकी समस्याओं का निदान किए जाने का आश्वासन देते हुए उन लोगों को कानून को अपने हाथ में न लेने की समझाइश दी गई. इसके बाद संयुक्त टीम ने ग्राम के अवैध रेत भंडारण स्थलों का निरीक्षण कर वहां खड़े 4 हाइवा वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की.
एसडीएम अभनपुर रवि सिंह ने बताया कि गुरुवार रात की घटना सामने आने पर वे आज एसडीओपी और खनिज विभाग की टीम के साथ लखना पहुंचे हैं और ग्रामवासियों को समझाइश देने के साथ-साथ अवैध रेत भंडारण स्थलों के आसपास खड़ी 4 हाइवा वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की है.