कांकेरl चारामा नगर के गौरव पथ मार्ग पर सोलर लाइट का एक पोल अचानक टूट गया और सड़क से गुजर रहे बाइक सवार युवक के सिर पर जा गिरा. इस हादसे में युवक घायल हो गया, जिसे चारामा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है.
युवक के गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है. बताया कि रहा है कि युवक घर से सुबह दूध बाटने के लिए निकला था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे चारामा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर किया है.