खेल l भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश बार-बार परेशान कर रही है। हालांकि अपनी मौज-मस्ती के लिए मशहूर विराट कोहली किसी तरह मनोरंजन के साधन निकाल ही लेते हैं। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।
पहला सेशन जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई। कुछ देर तक बारिश जारी रही। दूसरा सेशन शुरू होने से कुछ देर पहला बारिश रुक गई, लेकिन मैदान गीला होने के कारण सेशन शुरू करने में देरी हुई। इसी दौरान कोहली और जडेजा ने बुमराह के सामने उनके मजे ले लिए।
जब ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने का काम कर रहा था तब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आ गए थे। दूसरा सेशन शुरू होने ही वाला था। तभी साथ में खड़े जडेजा और कोहली ने बुमराह के एक्शन को कॉपी किया और उन्हें चिढ़ाने लगे। विराट ने उनका एक्शन कॉपी किया फिर उनके चेहरे के हाव-भाव दिखाए। जडेजा ने भी बुमराह के रनअप की एक्टिंग की। इस दौरान बुमराह हंस रहे थे। वह सिर झुकाकर हंसते रहे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो भी ये वीडियो देखेगा वो हंसे बिना नहीं रह पाएगा।