बलौदाबाजार। तेंदुए के शावक बत्तख के लालच में घर में घुसे घरवालों ने तत्परता दिखाते हुए कमरे में कैद कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचा वन विभाग के अमला तेंदुए के शावक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिली है.
ग्राम बया की है. वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक तेंदुआ शिकार के चक्कर में बया गांव के एक घर में घुसा हुआ है, जिसे कमरे में बंद कर दिया गया है. सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शावक को रेस्क्यू कर जंगल की तरफ छोड़ने की तैयारी कर रही है.