सुबोध तिवारी
भिलाई नगर,, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन अनुभाग, नगर सेवाए द्वारा आज पुलिस प्रशासन तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मदद से सेक्टर-06 में दो बीएसपी आवासों पर से कब्जेधारियों के विरुद्ध बेदखली कि कार्यवाही की गई। कब्जेधारियों द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित करने की कोशिश की जा रही थी किंतु महिला पुलिस बल की उपस्थिति में कब्जेधारियों की एक न चली। उक्त आवास लाइसेंस पर आबंटित किया गया है किंतु कब्जेधारियों द्वारा कई बार नोटिस के साथ समझाइश देने के बाद भी आवास खाली नहीं किया जा रहा था। उक्त आवास को मेंटेनेंस ऑफिस द्वारा लाइसेंसी को ऑक्युपेशन दे दिया गया है आज की कार्यवाही में पुलिस बल सहित एनफोर्समेंट विभाग, पीएचडी विभाग के कार्मिकों के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड महिला गार्ड सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।
एनफोर्समेंट विभाग द्वारा पुलिस बल की सहायता से पिछले दो दिनों से रिसाली सेक्टर में भी कब्जेधारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 50 से अधिक कब्जेधारियों को नोटिस सर्व किया गया है तथा बीएसपी आवास को खाली करने कहा गया । प्रवर्तन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि दलालों, भूमाफियाओं और कब्जेधारियों से किसी प्रकार का किराया पर मकान तथा बीएसपी के जमीन की खरीददारी ना करें। बीएसपी अपने आवासों को किराए पर नहीं देती । टाउनशिप के आवासों को किराया में देने वाले और लेने वाले दोनों के विरुद्ध चाहे वह कोई भी हो कितनी भी ऊँची पहचान पहुँच रखता हो उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। FIR भी करवाया जाएगा और ऐसी कार्रवाईयां लगातार जारी भी हैं ।
Cg Durg@subodhtiwari9827404862
No Comment! Be the first one.