कारोबार l 25 नवंबर, 2024 को एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. शशि रुइया का पार्थिव शरीर 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रुइया हाउस में रखा जाएगा. रुइया हाउस से शाम 4 बजे अंतिम यात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी.
पहली पीढ़ी के उद्यमी शशि ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में अपना करियर शुरू किया था. 1969 में शशि के भाई रवि रुइया ने एस्सार ग्रुप की स्थापना की. कंपनी ने चेन्नई पोर्ट पर आउटर ब्रेकवाटर के निर्माण के साथ अपना परिचालन शुरू किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुइया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे उद्योग जगत की एक महान हस्ती थे. उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया. उन्होंने उनके निधन को बेहद दुखद बताया.