सक्ती l सक्ती जिले में इन दिनों धान खरीदी पूरे सबाब पर है, जिसका फायदा उठाकर खरीदी प्रभारी बिचौलियों के धान को खरीदी केंद्रों में खपाते नजर आ रहे है। जिले के डुमरपारा, मोहंदीकला, असौंदा, लवसरा, पीहरिद, सुलोनी आमनदुला, धान खरीदी केंद्रों में किसानों को अपना धान बेचने कड़ी मशक्कत कर करनी पड़ रही है, वही किसानों से 41.500 तक धान लेने का मामला भी सामने आया है, वही बिचौलियों का धान सीधे टैक्टरों से स्टेक एवं ट्रांसपोर्टरो के ट्रकों पर लोड किए जा रहे है।
किसानों की शिकायत पर आमनदुला धान खरीदी केंद्र में मालखरौदा SDM, रूपेंद्र पटेल में अपनी टीम के साथ औचिक निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने पहुंचे जहां बिना किसान एवं टोकन के 2914 कट्टी अवैध धान मिला, वही पूर्व में मोहंदीकला धान खरीदी केंद्र में 700 कट्टी धान बिना किसान एवं टोकन के मिला था, जिसे जप्त किया गया है। इस जांच एवं कार्रवाई से खरीदी प्रभारीयों एवं बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं डुमरपारा, मोहंदीकला, असौंदा, पीहरिद, सुलोनी, आमनदुला, लवसरा धान खरीदी केंद्रों की भी भौतिक सत्यापन करने से चौंकाने वाले खुलासे होने इंकार नहीं किया जा सकता। जिले के जिम्मेदार अधिकारी अब जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते नजर आ रहे हैं।