उत्तराखंड l उत्तराखंड सरकार प्रदेश के कई स्थानों पर टनल पार्किंग के साथ-साथ शहरों में भी अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का प्लान बना रही है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन के लिहाज से करोड़ों यात्री आते हैं….. इसलिए सरकार का सबसे ज्यादा फोकस पार्किंग पर है। क्योंकि ट्रैफिक से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि पार्किंग अगर व्यवस्थित होगी तो ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि आवास विभाग के तहत अभी तक कई पार्किंग स्वीकृत की जा चुकी हैं जिन पर काम भी चल रहा है। जबकि कई पार्किंग तैयार हो चुकी हैं।
मंत्री ने कहा कि टनल पार्किंग और अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर विभाग तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिस पर सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है । उन्होंने बताया कि यह पहला प्रदेश होगा जिसमें टनल पार्किंग होगी । उन्होंने ये भी साफ किया कि जरूरत पड़ने पर शहरों में अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाए जाएंगी।