बिलासपुर l भाजपा के बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल परिवार के साथ वोट करने मतदान केंद्र पहुँचे
वार्ड नो 22 के मिशन स्कूल मतदान केंद्र पहुँचे।

विधायक अमर अग्रवाल ने सभी सीटों पर कमल खिलने का भरोसा जताया है।
मोदी जी की योजनाओं को जन कल्याण कारी बताया.

वही कलेक्टर अवनीश शरण अपनी पत्नी के साथ मिशन स्कूल मतदान केंद्र पहुँचे
साथ ही sp रजनेश सिंह और बिलासपुर SDM पीयूष तिवारी ने वोट किया
कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।
