मध्य प्रदेश l नवागत सीईओ अक्षय तेम्रवाल ने किया विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण –प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना की हकीकत जानी
निरीक्षण के दौरान विसनपुर शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सिर्फ दो छात्र मिले –सीईओ तेम्रवाल ने प्राचार्य और शिक्षकों की लगाई क्लास

सीईओ तेम्रवाल ने अधीनस्थ कर्मचारियों को दी चेतावनी
जनमन आवास की राशि का समय पर हितग्राहियों को भुगतान करें
शिक्षकों को समय पर स्कूल आने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शिक्षण कार्य से जोड़ने के दिए निर्देश

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अक्षय तेम्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद पंचायतों का दौरा शुरू कर दिया है। उन्होंने दतिया की कई पंचायतों का निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों की समीक्षा की और उनकी प्रगति जानी। इसके अलावा उन्हें इस योजना के तहत भुगतान नहीं होने की भी शिकायत मिलीं।

सीईओ जिला पंचायत ने इस मामले में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनमन योजना के आवासों की राशि जल्द से जल्द जारी की जाए। कुछ मामलों का उन्होंने मौके पर ही निराकरण किया।

इसके साथ ही उन्होंने विसनपुर पंचायत के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां छात्रों के नाम पर केवल दो विद्यार्थी ही उपस्थित थे। इसे देख उन्होंने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों के प्रति अपनी नाराजगी जताई और भविष्य में इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिले, ऐसे निर्देश दिए ।उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़ने में ज्यादा रूचि दिखाएं।