मध्य प्रदेश l खरगोन खनिज स्टोन क्रशर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान का जन्मदिन सामाजिक सरोकार के रूप में मनाया गया । खरगोन स्टोन क्रशर असोसिएशन व खनिज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्षा हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया,

जिसकी शुरुआत उन्होंने खुद से की रक्तदान में एसोसिएशन व अधिकारी/कर्मचारी यो ने करीब 100 यूनिट स्वेच्छिक रक्तदान किया । सावन चौहान की इस पहल की अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी खूब सराहना की , खनिज अधिकारी ने कहा कि समाजसेवा, जरूरतमन्दों की सामर्थ्य अनुसार मदद कर बेहद खुशी होती है।

जरूरतमन्दों को समय पर खून की कमी के चलते हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रतिवर्ष जन्मदिन पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के द्वारा रक्तदान करने का संकल्प लिया है । शिविर में बड़ी संख्या में जिले के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
