उत्तराखंड l देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लागू की गई फिल्म नीति 2024 के बाद क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म निर्माण को लेकर फिल्मकारों की रुचि बढ़ने लगी है।

इसी कड़ी में कुमाउनी फिल्म ‘बाला गोरिया’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। यह फिल्म कुमाऊं के आराध्य देव गोलज्यू महाराज पर आधारित है।

फिल्म का निर्माण हिमाद्री प्रोडक्शंस कर रही है, जिसने इससे पहले उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगाथा पर आधारित फिल्म ‘राजुला’ का निर्माण किया था। ‘बाला गोरिया’ के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जारी है, और इसके लिए अलग-अलग जिलों में ऑडिशन हो रहे हैं। अल्मोड़ा में 40 से अधिक कलाकारों ने ऑडिशन दिया। कलाकारों के चयन के बाद कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग की जाएगी।
