उत्तर – प्रदेश l विधानसभा बजट सत्र के आज आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद में बोल रहे है उन्होंने कहा ..
प्रयागराज सहित आसपास के जनपद वासियों ने अतिथि भाव का प्रदर्शन किया,आतिथ्य सत्कार का प्रदर्शन किया एक्स
सौ से अधिक देशों के लोग आए थे
आप पीडीए की बात करते है,मैं नाविक की बात करता हूँ प्रयागराज के एक नाविक ने इस आयोजन में 30 करोड़ रु कमाए,प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा की कमाई की,यह आर्थिक उन्नयन को दर्शाता है
मैं प्रयाग राज और काशी के नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ जिन्होंने पूरे पचास दिन से ज़्यादा अतिथियों / श्रद्धालुओं का भरपूर स्वागत किया ।

इस आयोजन से उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था में साढ़े 3 लाख करोड़ से ज्यादा का लाभ होने का अनुमान है
सपा भारत के विरासत पर गौरव की अनुभूति नही करती,कम से कम जिनके नाम पर राजनीति करती है उन्ही की बातों को मान ले..
डॉक्टर लोहिया ने कहा था भारत की संस्कृति के भगवान राम कृष्ण व शंकर आधार है
आज समाजवादी पार्टी डॉक्टर लोहिया के सिद्धांतों से दूर चली गई है
आज इन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को मान लिया है
औरंगजेब के पिता शाहजहां ने लिखा था खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे…
आप जाइये शाहजहां की जीवनी पढ़ लीजिये
औरंगज़ेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था,वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नही रखता
समाजवादी का नेता है उस कमबख्त को औरंगज़ेब को अपना आदर्श बताता है,हिम्मत है तो उसको पार्टी से बाहर करो..
समाजवादी पार्टी को उस नेता को लेकर खंडन करना चाहिए,और पार्टी से निकाल देना चाहिए,नही तो उसे यहां बुलाइये
उत्तरप्रदेश ऐसे लोगो का उपचार अच्छे से करता है..