मध्य प्रदेश l NGO समूह कर्मचारी के साथ फरार हुई एक बच्चे की मां, मामला पहुंचा थाने,एक्सिस बैंक का था कर्मचारी जानकारी देने से परहेज कर रहा शाखा प्रबंधक।आरोपी पड़ोसियों को भी देता था चकमा बच्चों का मामा बन पहुंचता था प्रेमिका के घर.

एक्सिस बैंक के NGO कर्मचारियों के साथ फरार हुई ड्राइवर की पत्नी मां के लिए बिलख रहा 3 साल का मासूम पत्नी के भागने से पती भी है हैरान यही नहीं मामला थाने पहुंच चुका है और फरियादी अमृतलाल थाने व न्याय के मंदिर का चक्कर लगाना शुरू कर चुका है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि अभी न्याय तक पहुंचना कोसों दूर है।

अपनी बीवी एवं बच्चे से बेहद प्यार करने वाला युवक अमृतलाल पटेल पिता चित्रकोटि पटेल, निवासी ग्राम उकरहा, थाना कमर्जी, घर परिवार चलाने के लिए ड्राइवरी करता था। अब उसे क्या पता था कि उसके पीठ पीछे उसकी ही पत्नी द्वारा कोई बड़ा खेल खेला जा रहा है। हुआ यूं कि ड्राइवर की बीवी को एक NGO समूह कर्मचारी से इश्क हो गया और वह इश्क का इतना परवान चढ़ा की ना तो पति की सुध रही और ना बच्चे के ममता की।

इस बात का पता जब पति को चला तब पति ने सब बातों को दरकिनार करते हुए अपने जमीर से समझौता करते हुए पत्नी के सामने बच्चे के भविष्य के लिए गिड़गिड़ाता रहा।
लेकिन फिर भी पत्नी का दिल जरा भी नहीं पसीजा और हरिजन थाने में पति के ही खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखा कर वह अपने आशिक के साथ पति और बच्चे को छोड़कर भाग गई।
अब इन सब बातों को लेकर अमृतलाल पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी को आवेदन देकर शिकायत की गई है कि पुलिस द्वारा इस बड़ी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। तथा पहले से ही काफी परेशानी का सामना कर रहे अमृतलाल पटेल को पुलिस द्वारा और भी परेशान किया जा रहा है। अब देखने वाली बड़ी बात यह होगी कि पीड़ित द्वारा एसपी सीधी से लगाई गई गुहार पर क्या कुछ कार्यवाही होती है…..?