नारायणपुर l नारायणपुर में शासकीय करण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव, शासकीय कारण की कर रहे मांग, सचिवो ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया उन्होंने कहा है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा ,हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों में कामकाज पूरी तरह ठप्प पड़ा है,

आंदोलन का आज 9वां दिन है , उन्होंने कहा है कि वे आगामी समय में विधानसभा भवन मंत्रालय का भी घेराव करेंगे,ग्राम पंचायत के सचिव अब आर पार की लड़ाई के मूड में है उनमें दिखी काफी नाराजगी, काम पर लौटने के लिए शासकीय आदेश को भी आग लगाकर जोरदार विरोध किया,प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों काम पर लौटने का दवाब भी बनाया जा रहा है पर वे हड़ताल डटे हैं.
