दंतेवाड़ा l जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने की।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ नक्सली क्षेत्र में सक्रिय हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर जवानों ने ऑपरेशन चलाया, जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

दंतेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उनके पास से हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामग्री भी मिली है।
बता दें कि हाल के दिनों में पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं हासिल की हैं। इससे नक्सली संगठनों पर दबाव बढ़ रहा है और उनका नेटवर्क कमजोर हो रहा है।