कौशाम्बी l वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस, होली मिलन समारोह और जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।कार्यक्रम के आयोजक रहे राम बाबू लोधी और मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए।अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एटा सदर विधायक विपिन कुमार (डेविड) ने कहा कि लोधी समाज अभी बहुत पीछे है।और नशे में होकर अपने समाज के लोगों का पैर काटने में लगा रहता हैं।लोधी समाज के गरीब लोगों के बच्चों को अखिल भारतीय लोधी महासभा जल्द ही स्कूल और कोचिंग संस्थान की व्यवस्था करने में लगा हुआ है।जिसको जल्द ही चालू कर शिक्षा प्राप्त कराया जाएगा।लोधी समाज जब पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा समाज जब संगठित होगा तभी राजनीतिक क्षेत्र में भी बढ़ेगा।

