अमेठी l अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक इनोवा गाड़ी दुर्गापुर से अमेठी की ओर जा रही थी। हादसा तब हुआ जब ड्राइवर ने एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर अमरजीत पुत्र रामपाल निवासी बहरौली ने बताया कि गाड़ी में एक ही परिवार के 8 लोग थे, जो अपने निवास बहरौली थाना धम्मौर जिला सुल्तानपुर से चंडिकान धाम दर्शन के लिए जा रहे थे

मौजूद लोगों द्वारा मिली जानकारी…
मौके पर आस पास के लोगों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकल कर डायल 112 को सुनना दे कर एम्बुलेंस को दिया सूचना मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंचा कर 5 घायलों को CHC भादर में किया भर्ती प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत देखते ही दोनों को CHC भादर से रिफर किया जिला अस्पताल सुल्तानपुर।
समय लगभग 7: 40 की बताई जा रही है ।
