उत्तराखंड l उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।। इस दौरान किसानो ने सांसद के सामने अपनी बकाया गन्ना भुगतान,स्मार्ट मीटर सहित कई समस्याये सांसद के सामने रखी और विचार करने की बात कही किसानों का कहना यदि जन प्रतिनिधि को किसानो को समस्या के बारे जानकारी नहीं होगी उसका हल कैसे होगा इसलिए उन्होंने सांसद से जन संवाद कर रूबरू कराया।।

वही सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी किसानो को आश्वासन देते हुए कहा कि वो राज्य और केंद्र में किसानों की समस्याओं उठाए ।।इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओवरलोड खनन के वाहनों को लेकर कहा इस बार डीएम और एसएसपी से वार्ता हुई है जल्द इसका समाधान किया जएगा.
