बलौदाबाजार l राज्य शासन द्वारा लोगों की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान समय -सीमा में करने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सभी आवेदन प्राप्ति स्थल क़ो रंगोली एवं बैनर से आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा प्रथम आवेदक का तिलक लगाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने संयुक्त जिला कार्यलय में आवेदन प्राप्ति स्थल पर स्वयं आवेदको से आवेदन प्राप्त किया और पंजी में आवश्यक प्रविष्टि कर पावती दिया।

उन्होंने इस दौरान सुशासन तिहार में सबकी सहभागिता हेतु लोगों क़ो प्रोत्साहित किया। जिले में सुशासन तिहार क़ो लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने क़ो मिली। सुशासन तिहार के उद्देश्य क़ो जन- जन तक पहुंचने के लिए सायकिल रैली, नारा लेखन सहित अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने के प्रथम दिवस 8 अप्रैल कों प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक जिले के 18 हजार 810 आवेदको ने आवेदन प्राप्ति स्थल में अपना आवेदन दिया। जिनमें से 15 हजार 410 ग्रामीण एवं 3 हजार 400 शहरी क्षेत्र के आवेदन में मांग आधारित 18 हजार 60 एवं शिकायत से सम्बंधित 750 आवेदन शामिल हैं। वही कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में शीघ्र प्रविष्ट कराने के निर्देश भी दिए है।