बलरामपुर l बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक माह पूर्व हुए युवक की मौत के मामले में परिजनों ने खुलासा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि एक माह पूर्व हुए युवक की मौत मैं अभी तक जो प्रत्यक्षदर्शी है उससे किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की गई है। यही वजह है कि मौत के मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

जिसको लेकर आक्रोशित परिजनों ने बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की ज्ञापन सौंपा कर युवक की मौत पर खुलासा करने की बात कही है। वह इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा की बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरोध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
