कोंडागांव l कोंडागांव के ग्राम चलका में पाम ऑयल खेती,बिजली की समस्या से पौधे खराब, निरीक्षण करने भारत सरकार की राष्ट्रीय टीम पहुची, दीमक,चूहों से पौधों को बचाने दिए उपाय, 20 एकड़ में फैला,1 लाख 10 हजार पौधों का अवलोकन।

कोंडागांव के ग्राम चलका में लगे पाम ऑयल खेती का निरीक्षण करने भारत सरकार की राष्ट्रीय टीम पहुची ,अच्छी आमदनी के लिए संयुक्त रूप से ग्राम चलका के 27 किसान पाम ऑयल की खेती कर रहे, किसानों ने नेशनल टीम को बताया कि चार सालों में बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया जिससे उनके पौधों का सही विकास नही हो पा रहा है, इसके साथ ही उनके पौधों को दीमक, चूहों से भी ज्यादा नुकसान हो रहा है, भारत सरकार के संयुक्त निर्देशक डॉ एके शिवहरे ने किसानों की परेशानी सुन पौधों के संरक्षण के उपाय बताए,उनके कार्यो की सरहाना करते बिजली की समस्या जल्द सुलझाने की बात कही।
