रीवा के भाजपा नेताओं पर यूपी में बम से हमला हो गया। पूरी घटना एमपी-यूपी बॉर्डर पर नारीबारी में हुई। बमबाजी की इस घटना में कार सवार 2 लोग गंभीर घायल हो गए। कार में 2 भाजपा नेता सवार थे। मामले में यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पूरे मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा नेता के परिजन एमपी-यूपी बॉर्डर पर मौजूद रीवा के चाकघाट थाने पहुंचे। जहां एमपी पुलिस की मदद से वो जल्द न्याय पाने की गुहार लगा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक कार सवार युवक रीवा के चाकघाट से प्रयागराज शादी समारोह में जा रहे थे। इसी बीच कार सवार, बाइक सवार दो बदमाशों ने बम से हमला कर दिया।
बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया। सभी चाकघाट निवासी रवि केशरवानी की क्रेटा कार पर सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि केशरवानी, वेद द्विवेदी युवा मोर्चा महामंत्री भाजपा, विक्की केशरवानी पूर्व पार्षद, राजमन केशरवानी सभी निवासी चाकघाट मौजूद थे।

बताया गया कि नारीबारी बैजनाथ लकड़ी टाल के पास करीब 9 बजे रात्रि कार पहुंची थी और संचालक पिन्टू केशरवानी को पिकअप करना था। तभी दो बाइक सवार देशी बम से हमला कर देते हैं।
बताया गया कि रवि केशरवानी घटना में गंभीर घायल हुए है जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। हालांकि यह हमला क्यों हुआ है यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
ACP कुंजलता ने बताया कि कार सवार लोग चाकघाट के रहने वाले हैं। जो चाकघाट से प्रयागराज जा रहे थे। बम से हमला किया गया। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं बदमाशों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हालांकि पूरे मामले में यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन मामले में कार्रवाई की मांग लेकर सभी रीवा के चाकघाट पहुंचे। बता दें कि चाकघाट थाना यूपी बॉर्डर पर एमपी का सीमावर्ती थाना है।
सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया बम धमाका
जिस स्थान पर बम धमाके की घटना हुई थी वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। सभी लोग वहां पर रुके हुए थे तभी पीछे से दो लोग बाइक से आते है और उन पर बम फेंक देते है। बम की वजह से एक जोरदार धमाका होता है और सभी लोग गाड़ी से निकलकर भाग दिये। पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
अब बदमाशों ने किस व्यक्ति के विवाद पर यह हमला किया है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हमला गाड़ी चला रहे व्यापारी की तरफ हुआ था जिससे उन पर ही बदमाशों द्वारा हमला करने की जानकारी सामने आई है।