अलीराजपुर l अलीराजपुर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौड़ जी के नेतृत्व में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मध्यप्रदेश मे साधु संत भी सुरक्षित नहीं है। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर हुआ हमला बेहद चिंताजनक है। धर्म गुरुओं के साथ हुए इस तरह के हमले भाजपा प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हैं।

अतः इस प्रकार के कृत्य करने वाले गुंडे प्रवृत्ति के लोगो पर शक्त से शक्त कार्यवाही कर एक मिशाल कायम की जाय, जिससे की विगत समय में ऐसा कृत्य करने से पहले विचार अवश्य करे इसी क्रम में देवास के माता मन्दिर परिसर में भी पडितजी के साथ जिस तरह रात के समय मारपीट और पठ खुलवाने का कृत्य किया गया है वह कतई सही नहीं ठहराया जा सकता.

कही न कही प्रदेश में पुलीस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है मेरा प्रदेश सरकार से ओर मुख्य मंत्री जी से अनुरोध है कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न घटित हो इसी को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा