तीन दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन मेँ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहाँ की सरकार औद्योगीकरण को बढ़ावा दे रही। श्रमिक वर्ग की बेहतरी के लिए भी काम कर रही है। अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ मजदूरों की बेहतरी के लिए यह संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है। मशीनो की बजाय मजदूरो को काम मिले इस दिशा में सरकार भी काम कर रही है।

रतलाम के मजदूरों के लिए मंच से कहाँ की रतलाम के सज्जनमिल का सारा बकाया जल्द चुकाया जएगा।
आयोजन मेँ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, संत श्री भूरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, मथुर मालीवाड, बी. सुरेन्द्रन, राधोसिंह भाभर, अरविंद मोघे महापौर प्रहलाद पटेल मंच पर उपस्थित रहे।
