रायपुर/छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध संस्कृति,इतिहास और धार्मिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है,इस प्रदेश की विशेषता यहां के त्योहारों,धार्मिक आयोजन और सामाजिक एकता में छिपी हुई है,इनमें से एक प्रमुख आयोजन है खारुन गंगा महा आरती जो प्रतिदिन महादेव घाट के खारुन नदी के तट में होता है ये न केवल छत्तीसगढ़ की धार्मिक आस्था को प्रदर्शित करता है,बल्कि यह समाज को एकजुट करने का एक बेहतरीन उदाहरण भी है……

लेकिन कुछ दिनों से यह आरती कुछ लोगों के आंखों में चुभ रही है और कुछ लोगों के द्वारा बार-बार आरती बंद करने
धमकी भी दी जा रही है….खारुन गंगा आरती के आयोजक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया निरंतर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए और आस्था से लोगों को जोड़ने के लिए हम खारुन नदी की तट पर आरती कर रहे हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग आरती में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं आरती में रुकावट पैदा कर रहे हैं जिसके चलते यहां का माहौल भी खराब हो रहा है…. वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा मेरी हत्या कर दो,जेल में डाल दो फिर भी खारून गंगा आरती कभी बंद नहीं होगी……