बलरामपुर l बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भैस्की में एक पहाड़ी कोरवा के फांसी लगाई जाने का मामला काफी तूल पकड़ चुका है। कल इसने फांसी लगाकर आत्महत्या किया था और आज सर्व आदिवासी समाज ने इस संबंध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रसूखदारों व जमीन दलालों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस की टीम ने तत्कालीन उप पंजीयक एवं पटवारी समेत 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेशकी का है। इस क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में क्रेशर खदान संचालित है और जमीन की दलाली चरम पर चल रही है। यहीं पर कर बहरा पहाड़ी कोरवा नामक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था मामले में पुलिस की टीम ने मार्ग काम किया लेकिन सर्व आदिवासी समाज एवं उनके परिवार वालों ने इसे साधारण आत्महत्या नहीं मानते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि इस मामले में जमीन के दलाल अधिकारी कर्मचारी एवं रसूखदार की वजह से उसने आत्महत्या किया है। आज लगभग पांच थानों की पुलिस यहां लॉयन ऑर्डर कंट्रोल में रहे इसके लिए पहुंची हुई थी प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस की टीम ने तत्कालीन उप पंजीयन जो तहसीलदार भी हैं यशवंत कुमार पटवारी राहुल सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एसडीओपी ने मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई हैं और उनकी तलाश की जा रही है।