आतंकवाद का पुतला फूंका,आतंकी हमले में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि…
पर्यटकों पर हमला विदेशी ताकतों की सोची समझी साजिश होने की जताई आशंका
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को बेकसूर व निहत्थे पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। 25 अप्रैल 2025 को नगर के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल और भाजपा नेताओं ने संयुक्त रुप से सर्किट हाउस से आतंकवादियो की रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पलेरा थाना तिगैला पर आतंकवाद का पुतला फूंका , आक्रोशित लोगों के द्वारा सरकार से आतंकवादियों को चिन्हित कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग जहां आतंकवादियों की कार्यराना हरकत की कड़ी निंदा की गई। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.

कि यह हमला केवल 27 नागरिकों पर नहीं बल्कि पूरे देश के अमन-चैन सहित पर्यटन, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर विदेशी ताकतों की सोची समझी साजिश हो सकती है। इस मामले की सक्षम ऐजेंसी से जांच करवा कर साजिश कर्ताओं, आतंकियों व उन्हे पनाह देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग गई है, ताकि दोबारा कोई आतंकी ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न जुटा पाए। इसके अलावा पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्टों पर सुरक्षा बढ़ाने, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों के परिवारों को आर्थिक क्षतिपूर्ति एवं घायलों को उचित इलाज प्रदान करने देश के अंदर नफरत फैलाने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।