नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत करमरी के आश्रित गांव कोडोली के ग्रामीण अपनी जन समस्या को लेकर दोबारा कलेक्ट्रेट पहुंचे इससे पहले उन्होंने 3 माह पहले कलेक्ट्रेट में जन दर्शन के कार्यक्रम में अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा था, पर उनकी अब तक सुनवाई नहीं हुई, इन लोगों का कहना है कि सड़क नहीं होने से ग्राम वासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,


जिला मुख्यालय में किसी काम को लेकर आने पर , बारिश के दिनों में आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है, काफी परेशानी होती है ,इसके कारण इमरजेंसी सेवाएं एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है, इसके अलावा गांव में आंगनबाड़ी भवन बोरिंग की समस्या है कहा उन्होंने, ग्रामीणो में काफी काफी नाराजगी दिखी,,
