सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 9 मैच खेले हैं. इनमें से उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. बाकी छह मैच वह हार गई है. एसआरएच ने 25 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर तीसरी जीत दर्ज की थ. इस मैच के बाद वह आईपीएल पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ आठवें नंबर पर है. सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (4) और चेन्नई सुपरकिंग्स (4) की टीमें ही एसआरएच से कम मैच जीत पाई हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में अगला मैच 2 मई को गुजरात टाइटंस से है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस आज की तारीख में आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 अंक लेकर पहले नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के भी इतने ही अंक हैं लेकिन ये दोनों टीमें रनरेट के मामले में गुजरात टाइटंस से पीछे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2025 में अब 5 लीग मैच बाकी हैं. प्लेऑफ खेलने के लिए उसे ये सारे मैच जीतने होंगे. यह असंभव नहीं है लेकिन मुश्किल चुनौती जरूर है. शायद यही कारण रहा होगा कि टीम मैनेजमेंट को लगा कि खिलाड़ियों को तरोताजा करने के लिए उन्हें ब्रेक देना जरूरी है. उन्हें यह ब्रेक मालदीव में छुट्टी के रूप में दिया गया है. हालांकि, कई क्रिकेट फैंस इस बात पर कन्फ्यूज हैं कि एसआरएच को छुट्टी की जरूरत क्यों पड़ी. क्या वे तीन जीत से इतने खुश हो गए हैं कि जश्न मना रहे हैं. कई फैंस टीम पर ताने भी कस रहे हैं कि 9 में से तीन मैच जीतकर ही जश्न मनाने चले गए.
