मध्य प्रदेश l सीएम बोले कई इतिहास को समेटे इस महानगरी में हम आज कैबिनेट कर रहे हैं
महाराज होल्कर की स्मृति में आज लालबाग पैलेस का करोड़ की लागत से जीणोद्धार करने जा रहे हैं
इंदौर की ऐसी विरासत है जिनमें अतीत की गाथाएं लिखी गई है
आज अहिल्या माता की पुण्यतिथि है उन्हें मैं प्रणाम करता हूं
आज बहुत सारी सौगात है हमने दी हैं.

वन्य प्राणी संरक्षण की दृष्टि से 500 साल बाद मालवा में किंग कोबरा आया है उसकी सौगात हमने दी है
यहां के महापौर वन्य अपनी विरासत को आगे और आगे बढ़ाएंगे
आज कैबिनेट के माध्यम से नए आयाम और कीर्तिमान बनेंगे