दुर्ग l दुर्ग जिले के बड़े निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिन बच्चों को 2 साल पहले एडमिशन दिया गया था,, अब उन्हीं बच्चों के एडमिशन रिलेटेड कागज़ातों का वेरिफिकेशन किए जाने का फरमान जारी किया गया है,, इससे पालक बौखलाए हुए हैं,, नगर क्षेत्र के बड़े निजी विद्यालयों में ऐसे पालकों की भीड़ देखी जा रही है,, भिलाई के मरोदा डीपीएस स्कूल में भी इसी तरह की भीड़ देखी गई,, बच्चों की भर्ती के 2 साल बाद वेरिफिकेशन के लिए पालकों को बुलाया गया,,

कुछ पालक जिनका पता बदल गया है या राशन कार्ड बदल गया है,, आधार कार्ड से कनेक्ट नंबर भी बदल गया है या फिर यह भी कहा जा रहा है कि घर से स्कूल की दुरी में अंतर आने से कहीं वेरिफिकेशन के बाद बच्चे की भर्ती निरस्त ना कर दी जाए,, उन्हें चिंता सता रही है कि अगर ऐसा होता है तो किसी स्कूल में सत्र शुरू होने के बाद भर्ती में कठिनाई आ सकती है,,,
