बलरामपुर l स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए आदेश के बाद अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी गई है, जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने इसे पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के साथ पत्रकारिता का हनन बताया है,
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक पत्र जारी कर अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगाया जा रहा है,जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि ऐसी क्या बात है कि अस्पतालों में मीडिया कवरेज करने से मना ही की जा रही है। इस तरीके से करना मौलिक अधिकारों के साथ पत्रकारिता के अधिकारों का हनन है साथ ही कहां कि अस्पतालों में कमी है तो कौन उसे सामने लाएगा,

हम तो एक दायरा तक ही सामने ला सकते हैं। लेकिन पत्रकार का एक बड़ा समूह होता है जो इस तरह के समस्याओं को उठाकर सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाता है। ऐसे में पत्रकारो को इससे कोई फायदा नहीं होता हैं। बल्कि मरीज को फायदा जरूर होता है कि उसे बेहतर सुविधा के साथ इलाज मिल पता है।